ब्रेकिंग
मप्र मे बदला मौसम : दिन मे धूप चुभ रही तो रात मे अभी भी ठंड है बरकरार हरदा: बाल संरक्षण इकाई के प्रयासों से बंगाल राज्य स्थित अपने घर वापस पहुँचा 13 वर्षीय बालक बैतूल: बाजार में अचानक दुकान में लगी आग 5 दुकानें जलकर हुई खाक हंडिया: रिद्धनाथ मंदिर के पास हाइवे पर पूजन सामग्री बेचने वाले की दुकान में लगी आग, सामान जलकर हुआ र... राम जानकी मंदिर गोमुख धाम मठ के उत्तराधिकारी घोषित! शिष्य मनोहरदास कठिया होगे MP BIG NEWS: तहसील मे फरियादी महिला को लिपिक ने सरेआम थप्पड़ और जूतों से मारा! गिड़गीड़ाती रही महिला न... Aaj ka rashifal; आज दिनांक 21 जनवरी 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। हरदा: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के लिये सभी आवश्यक तैयारी समय सीमा में पूर्ण करें धोखाधड़ी: पोस्टआफ़िस और एलआईसी के ग्राहकों से लाखो रूपये की धोखाधड़ी करने वाले दंपत्ति हुए गिरफ्तार Harda news: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 3 किसानों को मिलेंगे फसल बीमा राशि केे 394000/- रूपये

खंडवा में नकली किन्नरों को असली किन्नरों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

मकड़ाई समाचार खंडवा। नकली किन्नर की पिटाई का मामला सामने आया है। असली किन्नरों ने एक व्यक्ति को पकड़कर उसकी जमकर पीटाई कर दी। दरअसल व्यक्ति स्वंय को किन्नर बताकर गांव में नेक वसूल रहा था। असली किन्नरों ने उसकी धुलाई करते हुए पूरे गांव में घुमाया। इस दौरान नकली किन्नर बार-बार माफी मांगता रहा। मला पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम हीरापूर का है। यहां रविवार को दोपहर में एक किन्नर ग्रामीणों ने नेक वसूल रहा था। नए किन्नर को गांव में देख कुछ लोगों को उस पर शक हुआ, लेकिन वह उससे सीधे पूछने से बच रहे थे। उन्होंने इसकी सूचना खंडवा के करिश्मा किन्नर को दी। यह पता चलते ही अपने चेले के साथ करिश्मा किन्नर हीरापुर पहुंचा और नकली किन्नर को पकड़ लिया।

गांव के बीच चौराहे पर करिश्मा ने नकली किन्नर को बेनकाब कर दिया। साड़ी हटाते ही नकली किन्नर का पर्दाफाश हो गया। इसके बाद उसकी जमकर पीटाई कर दी। इस दौरान गांव के लोग भी मौजूद रहे। करिश्मा ने अपने चेले के साथ मिलकर उसे चांटे मारे। इसके बाद उसे पीटते हुए गांव में घुमाया है। करिश्मा ने कहा कि बहरूपिए को पकड़ा है। वह किन्नर बनकर घूम रहा था। महिलाओं की तरह कपड़े पहन रखे थे, उसे पकड़ा है।

- Install Android App -

युवकों ने बनाया वीडियो

नकली किन्नर की पिटाई का वीडियो ग्रामीण युवकों ने अपने मोबाइल में रिकार्ड किया है। इसके बाद उन्होने इंटरनेट मीडिया पर यह वीडियो डाल दिया। इंटरनेट मीडिया के माध्यम से सामने आए इस वीडियो में करिश्मा किन्नर बने नकली किन्नर को पीटते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद बहरुपिए ने दोनों किन्नरों के पैर पकड़कर माफी भी मांगी। यह वीडियो कुछ ही देर में इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया। असली किन्नर उस नकली किन्न को देखकर उग्र हो गए थे। इसके बाद उन्होंने जमकर उसकी धुनाई कर दी।