खंडवा : खंडवा कछुआ चाल से निर्माण कार्य चल रहा है तीन पुलिया और ब्रिज का जिसके कारण शहर वासियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है इधर दूसरे छोर पर बस स्टैंड स्थित ओवर ब्रिज के सरिया भी गढ़ों में से निकल आए हैं ऐसी स्थिति में आम जनता में आक्रोश बढ़ रहा है | उक्त टिप्पणी करते हुए शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार ने कहा कि ऐसी स्थिति में जन प्रतिनिधि एवं जिला प्रशासन ध्यान दें ताकि आम जनता को आवागमन में और असुविधाओं का सामना न करना पड़े पूर्व में इस समस्या को लेकर पूर्व में इस समस्या को लेकर कई बार और ब्रिज के गधों पर धरना प्रदर्शन से लेकर पौधे तक रोप दिए गए लेकिन लेकिन समस्या आज भी वही बनी हुई है । तीन पुलिया और ब्रिज के निर्माण कंपनी की मनमानी चल रही है। निर्माण कार्य में लगने वाला पूरा मटेरियल सड़क पर ही फैला दिया जाता है जिसके कारण आवागमन बंद हो जाता है और इधर बस स्टेशन स्थित और ब्रिज पर यातायात के दबाव के चलते जाम की स्थिति बढ़ जाती है फिर भी खंडवा वास मुस्कुराते हुए खंडवा बने न्यारा यही कहते हुए निकल रहे हैं
ब्रेकिंग