ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

खंडवा : श्री योग वेदांत सेवा समिति खंडवा का आयोजन तुलसी पूजन कार्यक्रम 25 दिसंबर को ।

खंडवा : श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में देश भर में परम पूज्य संत श्री आसाराम बापू की प्रेरणा से वर्षों से युवाओं को व्यसन पान करके बर्बाद होने से बचाने के लिए‌ एवं मानवता को बचाने के लिए 25 दिसंबर के दिन तुलसी पूजन कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। ताकि युवा एवं मानव नववर्ष के नाम पर व्यसन पान कर स्वयं का जीवन बरबाद न करे। यह जानकारी देते हुए समिति के लक्ष्मण बिनवानी एवं निर्मल मंगवानी ने बताया कि गरुड़ पुराण में वर्णित है कि जो व्यक्ति अपनी दरिद्रता मिटाना और सुख संपदा पाना चाहता है उसे तुलसी माता की शुद्ध भाव एवं भक्ति से पूजा अर्चना करना चाहिए। कहते हैं कि तुलसी का वृक्ष लगाने, पालन करने, सीचने, स्पर्श करने और गुणगान करने से पूर्व जन्म के अनेकों पाप जलकर नष्ट हो जाते हैं। अब तो तुलसी पूजन बापूजी के शिष्यों के अलावा सनातन धर्म को मनाने वाले सभी समाजों के लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों लोग तुलसी पूजन कर तुलसी के औषधीय गुणों का लाभ उठा रहे हैं। 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस भारत ही नहीं विश्व भर में करोड़ों लोगों द्वारा मनाया जाता है। इसी कड़ी में आज सोमवार को संत आसाराम जी आश्रम नागचून खंडवा में तुलसी पूजन का कार्यक्रम बडे ही हर्षोल्लास के साथ श्री योग वेदांत सेवा समिति खंडवा के तत्वावधान में प्रातः 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक मनाया जाएगा। भजनों के पश्चात भंडारा भी आयोजित होगा। तुलसी माता का पूजन किया जाएगा एवं तुलसी के औषधीय गुना की महिमा बताई जाएगी एवं तुलसी माता की आरती कर परिक्रमा करके हजारों लोग स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करेंगे। श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधकों द्वारा जिले भर के सैकड़ो स्कूली नोनिहाल बच्चों को तुलसी की महिमा बता कर तुलसी पूजन कराया जाता है।