खंडवा, लाल चौकी रेल्वे गेट के पास की सड़क रतलाम रेल मंडल के अधीन है। वहां गड्डो की भरमार है जिससे लोग गिर पड़ रहे हैं। वाहनों को निकलने में असुविधा होती है यहां तक की कई वाहन गिरे जिसके कारण दुर्घटनाएं भी हुई। अतः रतलाम डीआरएम के नाम खंडवा कार्यालय जाकर एसएसई पवन शुक्ला को शीघ्र दुरुस्त करने हेतु ज्ञापन दिया। उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए अपने स्तर पर ही जल्दी ठीक कराने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रमोद जैन, उपाध्यक्ष पूर्व डीएसपी आनंद तोमर,आनंद विभाग प्रमुख के बी मंसारे, पूर्व स्टेशन मैनेजर एन के दवे, गणेश भावसार, राजेश पोरपंथ, डॉ जगदीश चौरे, सुरेंद्र गीते, राधेश्याम साक्य, सुभाष मीणा, आदि मौजूद रहे।
ब्रेकिंग