Big News Mp: खड़गे ने ग्वालियर में सिधिया को दिया झटका, सिंधिया के करीबी समर्थक बीजेपी नेता मदन कुशवाह ने कांग्रेस ज्वाईन की
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 भोपाल : म.प्र. विधानसभा चुनाव के मददे नजर सभी पार्टियों को राष्ट्रीय नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं। मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ग्वालियर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खरगे ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को बड़ा झटका दिया। ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समर्थक माने जाने वाले मदन कुशवाहाको कांग्रेस की सदस्यता दिलाईं। बताया जा रहा है कि मदन कुशवाहा ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा सीट से विधायक भी रह चुके हैं और उन्हें ज्योतिरादित्य सिंधिया का खास करीबी माना जाता था। कार्यक्रम में पूर्व विधायक,बीजेपी नेता मदन कुशवाह ने मल्लिकार्जुन खरगे की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी ज्वाईन की। खरगे ने कुशवाह का शाल श्रीफल भेट कर कांग्रेस पार्टी में स्वागत किया।चुनाव के दौर में यह सब होता ही रहता नेता लोग एक पार्टी को छोड़कर दूसरी पार्टी को ज्वाईन करते हैं ये सब राजनीतिक बिसात के प्यादे होते हैं जो एक दूसरे को कमजोर या मजबूत करने के इरादों से दल बदल किया करते है।
बीजेपी प्रत्याशी भी कुशवाह है असर तो पडे़गा –
बीजेपी नेता पूर्व विधायक मदन कुशवाहा जो बीजेपी उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा के साथ कंधे से कंधा मिला कर क्षेत्र में बीजेपी के पक्ष में प्रचार कर रहे थे। साथ ही कांग्रेस पर लगातार तंज भी कस रहे लेकिन अचानक क्या हुआ की कि निर्णय बदल लिया और भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हो गए। उनके इस निर्णय से बीजेपी प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह को जोरदार झटका लगा है। इससे कुावाह समाज के वोटर बंट जायेगे।