मेन रोड़ पर मांस दुकान नही हटी तो जल्द करेगे धरना आंदोलन
सुनील पटल्या बेड़िया। खरगोन रोड़ बेड़िया पर शासकीय नहर पर किए गए अतिक्रमण पर अवैध रूप से मांस दुकाने संचालित की जा रही है। जिसको हटाने के लिए ग्रामीणों द्वारा मंगलवार को एसडीएम, तहसीलदार, जलसंसाधन विभाग व ग्राम पंचायत को ज्ञापन दिया गया। ग्रामीण शंकर वर्मा, टिंकू नामदेव, सतीश राठौड़, शेखर सोलंकी व सत्यम सोहनेर ने बताया कि बेड़िया में खरगोन रोड़ नई आबादी पर जलसंसाधन विभाग के लाछोरा तालाब की शासकीय नहर निकली हुई है । उक्त नहर पर लोगो ने अतिक्रमण कर एवं मेन रोड़ पर किराए की दुकान लेकर अवैध रूप से मांस दुकान खुले आम चलाई जा रही है। जिसके कारण राहगीरों एवं स्कूलों के विद्यार्थियों को मांस देखकर दुर्गंध आती है। जबकि ग्राम पंचायत द्वारा उसी रोड के अंदर मांस की दुकानें आवंटित की गई है। उसके बावजूद मेन रोड पर खुले मांस दुकाने संचालित की जा रही है । ग्रामीणों ने मांग की है कि मेन रोड़ पर मांस दुकानो को तत्काल हटावे एवं नहर पर अतिक्रमण मुक्त कीया जावे। ग्रामीणों ने मांग की है कि अवैध मांस दुकान नही हटाई गई तो जल्द धरना आंदोलन किया जावेगा। पिछले एक सप्ताह से मांस दुकान हटाने को लेकर सोशल मीडिया पर भी अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान वीजय नामदेव, सुनील राठौड़, नितिन मिश्रा, शुभम राठौड़, रवी वर्मा अंकित बिरला, हेमराज चौहान, श्याम बाबा आदि उपस्थित थे।