अनिल उपाध्याय, खातेगांव : मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के शहरी कनिष्ठ अभियंता कुवर मुजाल्दे ने सम्माननीय बिजली उपभोक्ताओं से आग्रह किया है। दिनांक 04/07/2024 समय सुबह 7 बजे से 11 बजे तक खातेगांव ग्रीड का मेंटेनेंस किया जाना है । जिससे खातेगांव ग्रीड से निकलने वाले समस्त फीडर बंद रहेंगे जिस कारण खातेगांव शहर सहित बरवाई, बरवाई खेड़ा, रानीबाग, खिरनीखेड़ा, पाडियादेह, चंदवाना और घोडीघाट ग्रामों की विद्युत सप्लाई बंद रहेगी बिजली संबंधित आवश्यक कार्य प्रातः 7 00 बजे से पूर्व पूर्ण कर ले आवश्यकता अनुसार समय को घटाया बढ़ाया भी जा सकता है। विद्युत सप्लाई बंद रहने के दौरान उपभोक्ताओं को होने बाली असुविधा के लिए उन्होंने सहयोग की अपेक्षा की है।
ब्रेकिंग