खिरकिया : दामोदरपुरा शराब जब्त मामला – कांग्रेस नेता के पुलिस ने लिए कथन, एसडीओपी, टीआई की भूमिका संदिग्ध, मतदान करेंगे प्रभावित
खिरकिया : कांग्रेस नेता गगन अग्रवाल ने दामोदरपुरा शराब जब्त मामले में पुलिस के समक्ष अपने कथन दर्ज कराए। कथन में अग्रवाल ने शराब की गाड़ी का नम्बर होने, शराब पेटी उतरने के वीडियो होने के बावजूद पुलिस द्वारा कार्रवाई न करना ये जताता है कि एसडीओपी व टीआई सत्ता पक्ष की ओर रहकर मतदान को निष्पक्ष नहीं होने देंगे। कांग्रेस ने उन्हें मतदान तक अन्यत्र भेजने की बात कही है। साथ ही भाजपा मंडल अध्यक्ष के भाई पर मामला दर्ज करने की बात दोहराई है ।
क्या हैं कथन –
गगन अग्रवाल ने अपने कथन में बताया कि उक्त पते पर रहता हूँ वर्तमान में एडवोकेट एवं जिला कांग्रेस कमेटी हरदा के पद पर हूँ। मुझे हमारे किसी कार्यकर्ता ने एक वीडियो भेजा जो की सोशल मीडिया पर भी चल रहा है जिसमें भारतीय जनता पार्टी के खिरकिया मण्डल अध्यक्ष संतोष कलम के घर के सामने दामोदरपुरा में एक लोडिंग वाहन एमपी 47 एल 0818 खड़ा है जिसमें बड़ी मात्रा में शराब की पेटिया रखी हुई है और उन पेटियो को संतोष कलम का भाई संजय कलम खाली कर रहा है। उक्त घटना की शिकायत तत्काल मौके से हमारे कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी काफी समय के बाद पुलिस आई जब तक उक्त लोडिंग वाहन जिसमें शराब रखी थी वह घटना स्थल से भाग गया था। और पुलिस ने मात्र सड़क से दो पेटी शराब जप्त कर खानापूर्ति की एवं मंडल अध्यक्ष के घर कोई तलाशी नहीं ली गयी। इस पूरे प्रकरण में छीपावड थाना प्रभारी निकिता विल्सन एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) खिरकिया श्री जे. यू. सिद्दकी की भूमिका पर भी सवालिया निशान लग रहे है। क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में शराब गाड़ी में रखे होने का वीडियो सामने आने के बाद भी कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं करना यह बताता है कि उक्त अधिकारीगण के रहते उक्त क्षेत्र में निष्पक्ष मतदान होना संभव नहीं है। इसलिए उक्त दोनों अधिकारियों को तत्काल हटाया जाये साथ ही भाजपा के मंडल अध्यक्ष संतोष कलम एवं उनके भाई संजय कलम पर आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जावे। मेरे द्वारा उक्त सम्पूर्ण घटना का वीडियो भी शिकायत के साथ दिया गया है आवश्यकता पड़ने पर पुनः प्रस्तुत कर सकता हूँ। यही मेरे कथन है। कथन पढ़कर देखे जो बोला वही लिखा है बाद हस्ताक्षर किये है।