बेटी भूमिका बनी लाड़ली लक्ष्मी, पत्नि शकुन को मिला उज्जवला गैस कनेक्शन, कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने बलीराम के घर पहुँचकर दी शुभकामनाएं और बधाई
मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने पक्के मकानों में गृह प्रवेश करवाया। इन्हीं में से एक है हरदा जिले के मसनगांव निवासी बलीराम कोरकू, जिनके नये पक्के मकान का उद्घाटन प्रदेश के कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने फीता काटकर किया और मसनगांव में बलीराम व उसके परिजनों को शुभकामनाएं व बधाई दी।
बलीराम ने बताया कि वह वर्षो से कच्चे झोपड़े में गुजारा कर रहा था। झोपड़ी में कीड़े कांटे सांप बिच्छू आदि का डर हमेशा बना रहता था। अब पक्का मकान बन गया तो जीवन में आनन्द आ गया। बलीराम ने बताया कि उसकी एक बेटी भूमिका है, जिसे लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिला है। बेटी बड़ी होकर लखपति बनेगी। बलीराम ने बताया कि उचित मूल्य की दुकान से उसे हर माह गेहूँ चावल मुफ्त में मिल रहे है।
बलीराम की पत्नि शकुन ने कृषि मंत्री श्री पटेल को बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रारम्भ उज्जवला योजना के तहत उसे निःशुल्क गैस कनेक्शन भी मिल गया है और जल जीवन मिशन के तहत नल कनेक्शन भी मिल गया है। शकुन ने खुशी खुशी बताया कि नल और गैस कनेक्शन के बाद पक्का मकान मिल जाने से अब कोई समस्या नहीं है। वह बताती है कि पहले जंगल से लकड़ी काटकर लाना पड़ती थी और कच्चे घर में चूल्हा जलाते थे तो धुआं भर जाता था, मोहल्ले में पानी की भारी समस्या थी, अब ये सभी समस्याएं हल हो गई है, जिससे परिवार के सभी लोग बहुत खुश है।