jhankar
ब्रेकिंग
लाड़ली बहना योजना का नाम बदलेगा, अब कहलाएगी ‘देवी सुभद्रा योजना’ नियम तोड़ने पर पुलिस वालों के ही कट गए चालान, बहस करते रहे गए वार्दीधारी इंदौर महापौर का मेट्रो अधिकारियों पर फूटा गुस्सा, बोले – सर्विस रोड अब तक क्यों नहीं?’ तीर्थदर्शन योजना के तहत वृद्धजन वैष्णो देवी यात्रा करेंगे !तीर्थ यात्रा के लिये 30 जनवरी तक आवेदन लि... पत्रकारों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर सिद्धार्थ जैन को ज्ञापन सौंपा , रखीं छह महत्वपूर्ण मांगे ! कांग्रेस पार्षद अनवर की पार्षदी खत्म: 5 साल तक नहीं लड़ सकेंगे चुनाव मध्यप्रदेश के 8 नगर निगमों में जल्द शुरू होगी इलेक्ट्रिक बस सेवा सिंहस्थ क्षेत्र में जमीन अधिग्रहण का विरोध, लैंड पुलिंग के नाम पर जमीन छीनने का आरोप मध्य प्रदेश में अगले 3 दिनों तक पड़ेगी भारी ठंड कश्मीर में कई जगहों पर छापा, उमर के 2 भाई गिरफ्तार

खुशियों की दास्तां : सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर खुश हैं राधेलाल और उसके परिवारजन

मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश सरकार ने अनुसूचित जनजाति वर्ग के कल्याण के लिये अनेकों योजनाएं प्रारम्भ की है। इन योजनाओं का लाभ लेकर लाभ लेकर आदिवासी परिवारों के जीवन में खुशहाली आई है। हरदा जिले के आदिवासी जनसंख्या बहुल ग्राम बोरी के कृषक राधेलाल पिता मूंग्या को वन अधिकार अधिनियम के तहत 1.560 हेक्टर कृषि भूमि का हक अधिकार पत्र दिया गया। पट्टा मिलने से पहले राधेलाल खेतिहर मजदूर था और गांव के दूसरे किसानों के खेतों में पसीना बहाता था। जमीन का मालिक बनकर अपने खेतों में खुद मेहनत कर कृषि उत्पादन करने से राधेलाल की आय भी बढ़ी है, जिससे परिवार में खुशहाली आई है। राधेलाल को प्रधानमंत्री कृषि बीमा योजना का लाभ भी मिला है। इसके साथ ही राधेलाल को आवास निर्माण के लिये भी सरकारी मदद मिली है। राधेलाल ने एकीकृत आदिवासी विकास परियोजना से सिंचाई के लिये विद्युत पम्प भी लगवा रखा है और साथ ही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत खाद्य विभाग द्वारा निःशुल्क राशन भी उपलब्ध कराया जा रहा है। राधेलाल ने वर्तमान में अपनी 1.56 हेक्टर कृषि भूमि पर चना बोया है। साथ ही वे शेष कृषि भूमि पर सब्जियों का उत्पादन कर रहे है, जिससे इन्हें नियमित आय प्राप्त हो रही है।