कलेक्टर श्री गर्ग के दौरे में इन दिव्यांगों ने बताई थी अपनी समस्या
मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग प्रत्येक बुधवार व शुक्रवार को ग्रामीण क्षेत्र का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनते है तथा उनका मौके पर ही निराकरण कराते है। पिछले दिनों जब कलेक्टर श्री गर्ग टिमरनी क्षेत्र के ग्राम फुलड़ी में अपने भ्रमण के दौरान ग्रामीण जनों की समस्याएं सुन रहे थे तो उस समय धनगांव निवासी मनोहर गाठिया ने अपने छः वर्षीय पुत्र यश का विकलांग प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में आवेदन दिया था। इसके अलावा ग्राम फुलड़ी के भ्रमण के दौरान कलेक्टर श्री गर्ग से श्रीमती गिरिजा गौर, सीताराम गौर, रामचरण गौर, ओमप्रकाश गौर व 6 वर्षीय एकांश गौर ने विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाने के संबंध में अपनी समस्या बताई थी। जिस पर कलेक्टर श्री गर्ग ने विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेन्द्र कुमार चौरे को निर्देश दिए थे कि गांव के दिव्यांगजनों को जिला अस्पताल मेडिकल बोर्ड के समक्ष ले जाकर उनके विकलांगता प्रमाण पत्र बनवाऐं। जिस पर मेडिकल बोर्ड ने इन 6 दिव्यांगों के विकलांगता प्रमाण पत्र जारी कर दिये हैं। बिना किसी परेशानी के विकलांग प्रमाण-पत्र बन जाने से ये दिव्यांगजन बहुत खुश है।