मकड़ाई समाचार हरदा सावधान ! सावधान ! हरदा में सब्जी खरीदने वाले लोग हो जाइये सावधान ! हरदा शहर में सब्जी बेचने वाला दम्पत्ति लोगो की जान के साथ कर रहा है खिलवाड़ । गटर के पानी से सब्जी धोने के फेर में दंपत्ति सब्जी को दूषित कर रहा है।
आज सुबह से ही यह वीडियो हरदा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जब मकड़ाई समाचार की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल की तो यह वीडियो साई मन्दिर के पास एक दुकानदार का निकला। जब दुकानदार से वायरल वीडियो के बारे में चर्चा की तो पहले सफाई देते हुये कहने लगा कि मेथी गिर गई थी उसे धो रहे थे। सवाल यह भी उठता है कि क्या मैथी धोने के लिये गटर का पानी ही मिला। उल्टे कुछ ही देर बाद मकड़ाई समाचार की टीम पर सब्जी बेचने वाला रौब झाड़ने लगा। कहने लगा में भी मीडियाकर्मी हूँ। अभी घर से कार्ड बुलाकर दिखाता हूँ । देखिये कैसे गटर के गंदे पानी से सब्जी धोकर यह महिला और उसका पति लोगो को सब्जी बेच रहे हैं। और ग्राहकों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। जिला प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिये।
ब्यूरो रिपोर्ट हरदा।