गणगौर उत्सव में देर रात तक मंडल दे रहे शानदार प्रस्तुति,रनुबाई की भक्ति में डूबा भुआणा क्षेत्र, हर जगह है भक्तिमय माहौल
मकड़ाई समाचार हरदा।
नर्मदा पुरम हरदा खंडवा जिसे भुआणा क्षेत्र कहा जाता है। इन दिनों नौ दिवसीय गणगौर उत्सव हर्षोल्लास एवं भक्तिभाव से मनाया जा रहा है। हरदा जिले में एक दर्जन गॉवो में भक्तो के घर रनुबाई पावनी आई है। हर जगह सुसज्जित साज सज्जा के साथ रनुबाई का पांडाल सजाया गया है। दिन में महिलाएं आम के पेड़ के नीचे पाती खेलती है। वही जिसमें प्रतिदिन क्षेत्र के भजन मंडल सदस्य सज धजकर विशेष पोशाक पहनकर रात्रि में रनुबाई के भजनों पर अपनी शानदार प्रस्तुति दे रहे हैं। जिले के ग्राम सुखरास में धीरज टाले के यहां रनुबाई पावनी आई इसके अलावा कुकरावद में खोरे परिवार, गहाल में राठौर परिवार, सुहागपुर में भाटी परिवार, चारुवा में राठौर परिवार सहित ओर भी कई गॉवो में गणगौर मैया की भक्ति में लोग लीन है। मंगलवार को माता रानी को विदा किया जाएगा।
भुआणा क्षेत्र में यह उत्सव बहुत ही लोकप्रिय है। वहीं रात्रि के समय देवी गीतों पर महिलाएं पुरुष बच्चे झालरे की प्रस्तुति देते हैं। ऐसा भक्ति भाव माहौल नजर आ रहा है जैसे देवी मां यही विराजमान है जो भी यहां कार्यक्रम देखने आता है वह देर रात तक आयोजन देखता रहता है ।