ब्रेकिंग
Big news harda: हरदा पुलिस लाठीचार्ज का विरोध सर्व समाज का मिला समर्थन, बाजार बंद। देखे वीडियो मांगे 1 करोड़ और 3 लाख की रिश्वत लेते धराया नारकोटिक्स इन्स्पेक्टर, किसान को डोडा चुरा की कार्यवाही स... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 25 जुलाई 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे आसमानी आफत ने 7 लोगो की जान गई।  मृतकों में 6 मासूम बच्चे हरदा विधायक डॉ. दोगने ने किया शासकीय माध्यमिक शाला सारंगपुर का औचक निरिक्षण मप्र अजब गजब: सरकार की नाक के नीचे बांग्लादेशी अब्दुल नेहा बनकर 8 वर्षो से रह रहा हरदा: उपभोक्ता आयोग का आदेश: 10 किसानों को बैंकों से मिलेगी 5 लाख रू. फसल बीमा राशि हंडिया : हीरापुर पहाड़ी,बागरूल के 17 बच्चों को साइकिल वितरण की गई। ई-अटेंडेंस पर सख्ती: अतिथि शिक्षको को एप पर उपस्तिथि देना अनिवार्य नही तो कटेगा वेतन राजस्थान में मानसून की झमाझम जारी: मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट,

गांधी पार्क के पास नीम का हरा भरा पेड़ काटा: SDM बोले बिना अनुमति के हरे-भरे वृक्ष काटे है तो अपराध की श्रेणी में आता है होगी कार्यवाही!

के के यदुवंशी नर्मदापुरम। शहर के स्थानीय गांधी पार्क के पास चाणक्य फोटोकॉपी के सामने नीम का हरा भरा पेड़ दिनदहाड़े काट दिया है । मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को होने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। बीच शहर के में नीम का पेड़ को काट दिया गया है । बताया जाता है कि उक्त जगह रफीक खान नामक व्यक्ति की थी। उसके परिजनों ने किसी अन्य को भेज दी गई है। उक्त जगह प्राइवेट है अग्रवाल बंधुओं की जहां कुछ लोगों ने इस क्षेत्र में कब्जा कर रखा था। इसकी ना ही कोई परमिशन है। किसके कहने से यह नीम का पेड़ काटा गया है।

इसकी परमिशन किसने दी कौन लोग थे , काटने वाले किसके कहने से काटा है यह जांच का विषय है। इस मामले में जागरूक नागरिक प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि एक तरफ प्रदेश के मुख्यमंत्री एक पेड़ मां के नाम का अभियान पूरे प्रदेश में चल रहा है और यह अभियान जिला स्तर पर भी और हर ग्रामीण स्तर पर पेड़ लगाया जा रहा है लेकिन गांधी पार्क के सामने नीम का हरा पेड़ दिनदहाड़े काट दिया गया है। ।

- Install Android App -

लोगों का कहना है कि उक्त जगह पर पक्की मकान का निर्माण होना है और निर्माण के सामने जगह पर एक हरा भरा नीम का पेड़ था उसे पेड़ को इसलिए काटा गया कि घर के सामने पक्की दुकान का निर्माण कार्य किया जा सके । इस वजह से ही नीम के पेड़ को जड़ से काट दिया गया है । इस मामले की जांच पड़ताल होना चाहिए और पेड़ काटने वाले के खिलाफ वन अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई होना चाहिए। मालूम हो कि नेहरू पार्क के पास एक सूखे पेड़ को काटा गया था जिसकी शिकायत की गई थी। नगर पालिका ने और तहसील ने उक्त पेड़ काटने वाले व्यक्ति के खिलाफ 50000 का जुर्माना और वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई थी।

इनका कहना है।

♦ शासन एक तरफ एक पेड़ मां के नाम अभियान चला रहा है और वृक्षों को लगाया जा रहा है । यदि कोई व्यक्ति बिना कारण और अनुमति के हरे भरे वृक्ष काटता है तो वह अपराध की श्रेणी में आता है । मैं सीएमओ से संपूर्ण जानकारी लेकर मामला देखता हूं। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

असवन राम चिरावान एसडीएम नर्मदापुरम

 

♦इस संबंध में नपा सीएमओं हेमेश्वरी पटले से संपर्क करना चाहा तो उन्होंने मोबाईल रिसीव नहीं किया।

हेमेश्वरी पटले

नपा सीएमओ नर्मदापुरम

♦गांधी पार्क चाणक्य फोटो कापी के सामने नीम का हरा -भरा वृक्ष दिन-दहाड़े काटा गया है जो कि नियम के विरूद्ध है उक्त व्यक्ति पर कार्यवाही होनी चाहिए । जिसकी शिकायत नगर पालिका और प्रशासन को की जाएगी ।

प्रताश सिंह ठाकुर

जागरूक नागरिक