मकड़ाई एक्सप्रेस24इंदौर । इंदौर-भोपाल हाईवे पर ग्राम रोलु पिपलिया फाटे के समीप नील गाय को बचाने के चक्कर में एक स्लीपर बस पलटी खा गई, जिसमें 10 लोग घायल हुए। घायलों को सोनकच्छ सिविल अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया गया है। बस में करीब 50 यात्री सवार थे। दुर्घटना में नील गाय भी घायल हो गई।
वर्मा ट्रैवल्स जबलपुर से इंदौर जा रही बस क्रमांक एमपी 04 पीए 3877 नील गाय को बचाने के चक्कर में रोलु पिपलिया फाटे के समीप पलटी खा गई। बस करीब 20 मीटर दूर जाकर बिजली के पोल से टकराकर रुक गई। घटना की सूचना राहगीरों ने हाईवे पर तैनात डायल 100 को दी। इसके बाद डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी तत्काल घटना स्थल पहुंचे, जहां उन्होंने बस के कांच फोड़कर यात्रियों को निकाला। डायल 100 ने सोनकच्छ थाने पर सूचना दी, जिसके बाद टीआई नीता देअरवाल दल बल के साथ घटना स्थल पहुंची व घायलों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर देवास रेफर किया।
अस्पताल के एमएलसी रजिस्टर के मुताबिक, 10 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें देवास रेफर किया गया है। इसमें लीलावती विश्वकर्मा (60) निवासी तेंदूखेड़ा, चिंटू पासवान, नरेंद्र साहू निवासी बरेली, प्रेम पटेल रायसेन, राजकुमारी तिवारी, नरबदी बाई, प्रेम नारायण तिवारी निवासी देवास, सोनू निवासी बड़वानी, हर्षित धाकड़ निवासी बरेली शामिल है|
दुर्घटना के बाद बस पलटी खाकर विद्युत पोल से टकरा गई, जिसके कारण वह रुक गई। गनीमत यह रही कि, सिंचाई के उपयोग में आने वाली एलटी लाइन रात तीन बजे बंद कर दी गई थी। अगर लाइन चालू रहती तो बस में आग लग सकती थी। पोल के पास ही ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, गनीमत रही कि गाड़ी वहां तक नही पहुची।