गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक, अभद्र दृश्य हटे वरना MP में फिल्म की एंट्री पर करना पड़ेगा विचार
मकड़ाई समाचार भोपाल। फिल्म पठान के रिलीज से पहले ही शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं। मूवी का देशभर में विरोध हो रहा है। सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है। फिल्म में ‘भगवा रंग’ को ‘बेशर्म रंग’ बताया गया है। एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के भगवा रंग के कपड़ों को लेकर विवाद हो रहा है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दृश्य नहीं हटाने पर मध्यप्रदेश में फिल्म पठान के बैन करने के संकेत दिए हैं।
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्ममेकर को साफ चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द ऐसे अभद्र दृश्य फ़िल्म से हटा लिए जाए। वरना मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति मिलेगी या नहीं ये एक विचारणीय प्रश्न होगा। गाने में इस्तेमाल किए गए वेशभूषा प्रथम दृष्ट्या काफ़ी ज़्यादा आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक रही है। JNU के प्रोटेस्ट में भी ये शामिल हुई थी।
इससे पहले कांग्रेस ने भी फिल्म से अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग की है। कांग्रेस ने सेंसर बोर्ड और सरकार पर भी हमला बोला है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि चित्र मैंने देखा वो काफ़ी ज़्यादा गंदा और अभद्र है। हमारे हिन्दू संस्कृति और देश की ऐसी बिलकुल भी परंपरा नहीं है। साज़िश के तहत यह पूरा कृत्य किया गया है। इसमें पूरी तरह सेंसर बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की गलती है। इनका साफ मतलब है कि पैसा दो और ऑर्डर लो।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सेंसर बोर्ड में भी सारे सरकार के प्रतिनिधि रहते हैं। सब सेंसर बोर्ड और BJP सरकार की मिलीभगत है। सेंसर बोर्ड ने इसकी परमिशन ही कैसे दे दी सबसे बड़ा सवाल तो यही उठता है। इस तरह की अभद्र दृश्यों को फ़िल्म से जल्द से जल्द हटाने की मांग कांग्रेस करती है। सरकार का काम है कि पहले पैसे देकर काम करवाओ और फिर देश का माहौल ख़राब करो।
बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान के पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग भी रिलीज हो गया है। इस गाने में दीपिका भगवा रंग के पकड़े पहने हुई है। इसी बीच पठान के बॉयकॉट की मांग उठ रही है। ट्विटर पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है। ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।