सुनील पटल्या मकड़ाई समाचार बेड़िया। बेड़िया थाने के दसवें टीआई के रूप में गोपाल निगवाल ने शनिवार को अपना पदभार संभाला। इसके पूर्व टीआई सौरभ बाथम बेड़िया थाने में पदस्थ थे। जिनका दो दिन पूर्व भीकनगांव थाने पर तबादला हुआ हैं। टीआई निगवाल इसके पूर्व मंडलेश्वर थाना प्रभारी थे। वही राजगढ़ व खरगोन के मेनगांव थाने पर भी रह चुके हैं। निगवाल ने बताया कि बेड़िया कस्बे में ट्राफिक व्यवस्था के साथ सीटीटीवी कैमरे व चोरी पर प्रतिबंध लगाने की मूल प्राथमिकता रहेगी। वही आज शनिवार को शाम 6 बजे शांति समिति के बैठक लेंगे और ग्रामीणों से रुबरु होंगे। मालूम हो कि बेड़िया थाने पर टीआई, एसआई, एसएसआई, प्रधानारक्षक व आरक्षक सहित करीब 30 का स्टॉप है। थाने के अंतर्गत करीब 55 ग्राम आते हैं।
ब्रेकिंग