कलेक्टर के भ्रमण के दौरान दिया था आवेदन
मकड़ाई समाचार हरदा। जिले के ग्राम छिदगांव तमोली में गत दिवस कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग के भ्रमण के दौरान एक ग्रामीण श्री रामराज काजवे ने आवेदन देकर अनुरोध किया था कि उसे श्रवण यंत्र चाहिए, क्योंकि उसे सुनाई कम देता है जिससे परेशानी होती है। कलेक्टर श्री गर्ग ने सामाजिक न्याय विभाग के उपसंचालक को निर्देश दिए कि रामराज को श्रवण यंत्र उपलब्ध कराया जाए। सोमवार को श्री काजवे को उप संचालक सामाजिक न्याय ने श्रवण यंत्र उपलब्ध करा दिया।