मकड़ाई समाचार हरदा। बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा बुधवार को खिरकिया तहसील की ग्राम पंचायत ढोलगांव कला में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में समूह बैंक लिंकेज के तहत 1 लाख रूपये का 1 प्रकरण, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत कुल राशि 92 हजार रूपये 4 प्रकरण, मछली पालन क्रेडिट कार्ड के तहत कुल राशि 4.20 लाख रूपये के 3 प्रकरणों तथा विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना में कुल राशि 6.12 लाख रूपये के 8 प्रकरणों के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये।
शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत कुल राशि 12 लाख रूपये के 2 प्रकरण, समूह बैंक लिंकेज के तहत कुल राशि 30 लाख रूपये के 5 प्रकरण स्वीकृत किये गये। इसके अलावा मुख्यमंत्री पथ विक्रेता योजना के तहत कुल राशि 1.40 लाख रूपये के 14 प्रकरण, पशुपालन क्रेडिट कार्ड के तहत 45 हजार रूपये का 1 प्रकरण, किसान क्रेडिट कार्ड के कुल राशि 7.55 लाख रूपये के 3 प्रकरण तथा प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत 30 हजार रूपये का 1 प्रकरण स्वीकृत किया गया। शिविर में कुल राशि रूपये 92.38 लाख रूपये के 26 आवेदन तैयार कराये गये।