मकड़ाई समाचार हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन व जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री प्रदीप राठौर के निर्देशन तथा न्यायाधीश व्यवहार न्यायालय टिमरनी श्रीमती अंकिता शाही की उपस्थिती मेें सोमवार को ग्राम पंचायत पोखरनी तहसील टिमरनी जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यवहार न्यायाधीश श्रीमती अंकिता शाही द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित अधिकार एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम शिक्षा का अधिकार, घरेलु हिंसा, मानव अधिकार, पाक्सो एक्ट, माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण तथा कल्याण अधिनियम 2007 आदि के संबंध में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता श्री हरिशंकर गुर्जर एवं डॉ. भगवानदास दोगने, चौकी प्रभारी श्री राजेश रघुवंशी, पीएलव्ही ऋषभ शर्मा एवं विजय चावड़ा, सरपंच श्री बालकदास उईके, सचिव श्री मनीष व्यास एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ब्रेकिंग