मकड़ाई समाचार हरदा। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार भारत का अमृत महोत्सव एवं अखिल भारतीय जागरूकता कार्यक्रम के तहत प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन में मंगलवार को ग्राम पंचायत सोनतलाई जिला हरदा में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री प्रदीप राठौर ने महिला एवं बच्चों से संबंधित अधिकार, मोटर वाहन दुर्घटना अधिनियम, वरिष्ठ नागरिकों के लिए भरण-पोषण संबंधी प्रावधान, शिक्षा का अधिकार, सूचना का अधिकार, घरेलू हिंसा, लोक अदालत के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
शिविर में न्यायाधीश श्रीमती सोनाली गार्गव द्वारा महिला एवं बच्चों से संबंधित अधिकार, मानव अधिकार एवं बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, किशोर न्याय बोर्ड से संबंधित जानकारी प्रदान की गई। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय सिंह ने निःशुल्क विधिक सहायता योजना, नशा मुक्ति के संबंध में एवं बाल श्रम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित समस्त योजनाओं की जानकारी प्रदान दी। शिविर में पेनल अधिवक्ता श्रीमती श्रद्धा मालवीय, ग्राम पंचायत सरपंच रनजीत, ग्राम पंचायत सचिव सुरेश प्रजापति एवं रोजगार सहायक श्री रामविलास जाट एवं ग्रामवासी उपस्थित रहें।