मकड़ाई समाचार हरदा। कलेक्टर ऋषि गर्ग के मार्गदर्शन में बैंकर्स और उद्योग विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिरकम्बा में क्लस्टर स्तरीय क्रेडिट कैम्प आयोजित किया गया। महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र श्री के. आर. उइके ने बताया कि शिविर में बैंक लिंकेज के तहत कुल 12 लाख रूपये के 4 प्रकरण, पशु पालन विभाग के अंतर्गत 1.50 लाख रूपये का 1 प्रकरण तथा मुद्रा लोन के तहत 4.50 लाख रूपये का 1 प्रकरण वितरित किये गये। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के तहत कुल 18 लाख रूपये के 6 प्रकरणों के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया।
शिविर में मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत कुल 16.20 लाख रूपये के 3 प्रकरण, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख रूपये का 1 प्रकरण, समूह बैंक लिंकेज के तहत कुल 24 लाख रूपये के 4 प्रकरण, मुख्यमंत्री पथ विक्रेता के तहत कुल 1.20 लाख रूपये के 12 प्रकरण, किसान क्रेडिट कार्ड के तहत कुल 24.09 लाख रूपये के 4 प्रकरण, मुद्रा लोन के तहत कुल 8.50 लाख रूपये के 2 प्रकरण तथा टंट्या मामा आर्थिक कल्याण योजना के तहत 75 हजार रूपये का 1 प्रकरण स्वीकृत किये गये। इसके अलावा शिविर में कुल राशि 75.30 लाख रूपये राशि के 44 प्रकरण तैयार कराये गये।