मकड़ाई समाचार हरदा। परियोजना अधिकारी हरदा ग्रामीण श्रीमती सीमा जैन ने ग्राम सुरजना निवासी आयुषी, तनिष्का एवं अनिका के घर जाकर उन्हें विशेष हाई प्रोटीन पाउडर दिया और माताओं को इसे नियमित रूप से बच्चों को दूध के साथ देने व बच्चों की देखभाल हेतु आवश्यक परामर्श दिए। अपने बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर पाकर माताएं खुश हुई।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर ऋषि गर्ग ने ग्राम सुरजना के भ्रमण के दौरान शुक्रवार को आंगनवाड़ी के रिकॉर्ड का अवलोकन किया। अवलोकन के दौरान उन्होंने पाया कि 3 बच्चियां आयुषी पिता सुनील, तनिष्का पिता राजेश व अनीका पिता शैलेंद्र मध्यम कुपोषण की श्रेणी में है अर्थात उम्र के अनुसार जितना वजन होना चाहिए, उससे कम है। कलेक्टर श्री गर्ग ने तत्काल परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती सीमा जैन को उन बच्चों को घर जाकर विशेष हाई प्रोटीन पाउडर देने के निर्देश दिए। विशेष प्रोटीन पावडर गेहूं के साथ मूंग, तिल, मूंगफली, घी, तेल, गुड़, शक्कर आदि पौष्टिक सामग्री से तैयार किया गया है।