मकड़ाई समाचार हरदा। ग्रामीणों की पेयजल व विद्युत संबंधी समस्याओं के निराकरण के लिए कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग तथा विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को संयुक्त रूप से जल ज्योतिर्मय समाधान शिविर आयोजित कर ग्रामीणों की समस्या का मौके पर ही समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में बुधवार को हरदा जिले के ग्राम सोमगांवकला में शिविर संपन्न हुआ। शिविर में आसपास की 10 ग्राम पंचायतों के कुल 21 ग्राम के ग्रामीण जन उपस्थित हुए। शिविर में कुल 50 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमें पीएचई विभाग की 9 शिकायतें तथा विद्युत वितरण कंपनी की 41 शिकायतें शामिल है। इनमें से 11 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया व शेष के निराकरण के लिए आवेदक को समय सीमा बता दी गई है। समय सीमा में इनका निराकरण कर दिया जाएगा। शिविर के दौरान स्कूल के अवकाश के बाद माध्यमिक वर्ग के लगभग 110 बच्चों को भी पेयजल एवं विद्युत विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।
ब्रेकिंग