राजा गौर रमकड़ाई एक्प्रेस रहटगाँव : घर घर तिरंगा एवं आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के तहत रहटगाँव पुलिस ने निकाली बाईक रैली देशवासियों को अपने घर पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिये प्रेरित करने एवं जनसामान्य में देशभक्ति की भावना जागृत करने के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज के बारे में जागरूकता लाने के उद्देश्य से माननीय मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार हर घर तिरंगा अभियान के साथ साथ मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा आजादी के रंग खाकी के संग अभियान के तहत।
जिला पुलिस बल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम किये जा रहे है जिसके तहत रहटगाँव पुलिस द्वारा वाईक रैली निकाली गई जो की थाना रहटगाँव से प्रारम्भ होकर मुख्य बाजार से होते हुये शक्ति माता मंदिर से बस स्टेण्ड ग्राम मोहनपुर से होते हुये वापस थाना आकर समाप्त हुई । पुलिस के अधिकारी कर्मचारीयों के साथ कस्बा के गणमान्य नागरिक, पत्राकार बंधु, ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों द्वारा हाथो में तिरंगा झण्ड़ा लेकर बाईक रैली में हिस्सा लिया ।