मकड़ाई समाचार हरदा। इंसानियत मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है। घायल बंदर को देखकर रास्ते से गुजर रहे भाजपा युवा नेता रफ्तार सिंह गहलोत ने अपना वाहन रोका और फॉरेस्ट विभाग को सूचना दी। दरअसल मंगलवार को रफ्तार सिंह गेहलोद टांडा जोड़ हनुमान जी के दर्शन करके सोडलपुर की ओर जा रहे थे। तभी सोडलपुर और टेमा गांव के बीच में किसी वाहन के द्वारा बंदर को घायल कर दिया गया। बंदर सड़क पर ही तड़प रहा था। उसे घायल अवस्था में देखकर श्री गेहलोद ने फॉरेस्ट विभाग के डिप्टी रेंजर नीता शाह को फोन करके यह सब घटना बताई और उन्होंने तत्कालीन टेमा गांव बीट के डिप्टी रेंजर को मौके पर भेजकर उसका प्राथमिक उपचार टेमा गांव स्वास्थ्य केंद्र पर कराया गया। जिस वजह से उसकी जान बच गई इस दौरान वहां पर मौजूद विनोद सोलंकी निलेश हांजी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।
ब्रेकिंग