मकड़़ाई एक्सप्रेस 24 उप्र.। चित्रकूट जनपद में बीते 1 अप्रैल की रात प्यारेलाल नाम का किसान अपने खेत की रखवाली करने के लिए गया था|सुबह वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो उसका शव खेत में पड़ा मिला और खेत में बने कच्चे घर की दीवार पर 3 लाख की फिरौती देने की मांग लिखी थी| दरअसल मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के खरौंद गांव का है| जिसकी जांच कर रही पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला था कि प्यारेलाल की मौत गला दबाए जाने से हुई थी|
पुलिस ने मृतक के बेटे सत्यरोहन की तहरीर पर अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच करना शुरू कर दिया| पुलिस ने विवेचना के दौरान मृतक के भतीजे अजय उर्फ पप्पू को गिरफ्तार कर हत्या की घटना का खुलासा किया है|
अवैध संबंध की वजहसे हत्या
शहर कोतवाल गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि मृतक किसान प्यारेलाल का अवैध संबंध हत्यारोपी अजय उर्फ पप्पू की मां से था. इस बात को लेकर आरोपी अजय खुन्नस खाए हुए था और बीच में महुआ के पेड़ के विवाद को लेकर दोनों में आपस में कहा सुनी हुई थी| बीते 1 अप्रैल की रात को मृतक प्यारेलाल को खेत में अकेला पाकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी थी और अपने दूसरे सगे चाचा को फंसाने के लिए साजिश रची थी| पुलिस ने अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है||