MP News: चुनाव के समय भाजपा को बहनों की याद आई, लाड़ली लक्ष्मी योजना पिछले 18 सालों से क्यों नही चलाई – नकुलनाथ
कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम हर बहन को 1500 रुपये महीने का देंगे। अगले महीने से आप सबको 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। हमारी सरकार बनते ही पेंशन की राशि 1200 रुपये महीने करेंगे। किसानों का कर्ज फिर माफ होगा।
मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मकड़ाई एक्सप्रेस 24 मुरैना : विधानसभा चुनाव में नेता अपने अपने तरीको और बोच वचनों से जनता को अपने समर्थन में लाने के लिए कई घोषणाएं और वादे कर रहे हैं कुछ तो चुनावी टिप्स दे रहे तो कुछ मौजूदा सरकार की नाकामिया गिना रहे है। ऐसा कुछ नजारा मुरैना में देखने को मिला है जहां भाजपा लाड़ली लक्ष्मी योजना और गैस सिलेंडर को चुनावी मुद्दा बना लिया हैं। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ ने आम सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव से पहले ही भाजपा को लाड़ली बहनें याद क्यों आईं,पिछले 18 साल में यह बहनें याद क्यों नहीं आईं। इस महीने महिलाओं को 1250 रुपये मिले होंगे, मैं कहता हूं इन्हें पर्स में रखिए और कांग्रेस को वोट दीजिए, क्योंकि कांग्रेस की सरकार आएगी तो हम हर बहन को 1500 रुपये महीने का देंगे। अगले महीने से आप सबको 500 रुपये में गैस सिलेंडर मिलने जा रहा है। हमारी सरकार बनते ही पेंशन की राशि 1200 रुपये महीने करेंगे। किसानों का कर्ज फिर माफ होगा। मुरैना के जीवाजीगंज में कांग्रेस के समर्थन में सभा करते हुए यह बातें छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ ने कहीं।