प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने निरीक्षण के दौरान दिये निर्देश
मकड़ाई समाचार हरदा। प्रदेश के जल संसाधन मंत्री और हरदा जिले के प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने सोमवार को सिविल लाइन स्थित आदिम जाति कल्याण विभाग के छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास में रहने वाले बच्चों के लिए आर.ओ. वाटर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधीक्षक से कहा कि बच्चों के चादर तकिया के कवर आदि हर सप्ताह में बदलाई जाएं और छात्रावास में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, जिला भाजपा अध्यक्ष अमर सिंह मीणा भी मौजूद थे।
प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने छात्रावास में निवास करने वाली छात्राओं से भी चर्चा की और उन्हें मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता के संबंध में पूछताछ की। उन्होने छात्रावास परिसर में पड़े अनुपयोगी सामान व पुराने वाहन को हटवाने तथा उनके विधिवत नीलामी कराने के निर्देश जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग को दिये। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कलेक्टर श्री गर्ग से कहा कि छात्रावास में रहने वाली बालिकाओं के कमरों में पढ़ने के लिये कुर्सी टेबल की व्यवस्था भी अगले दस दिनों में करवाई जाए। जिन बालिकाओं को अभी तक छात्रावास में पलंग नहीं मिले, उनके लिये पलंग की व्यवस्था तत्काल कराने के निर्देश भी प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने दिये।
उत्कृष्ट स्कूल में विद्यार्थियों के लिये आर.ओ. वाटर उपलब्ध कराएं
प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण कर विद्यार्थियों से चर्चा की और स्कूल में पढ़ाई के संबंध में पूछताछ की। उन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण के बारे में भी शिक्षकों से पूछताछ की। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने उत्कृष्ट स्कूल में बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. सिस्टम लगवाने के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होने विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर्स से कहा कि हर माह में एक बार विद्यार्थियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जाए।