jhankar
ब्रेकिंग
मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस की कमान यश घनघोरिया को सौंपी मध्य प्रदेश पराली जलाने के मामलों में बना देश का नया हॉटस्पॉट मप्र में ठंड का कहर, 4 दिनों तक शीतलहर का अलर्ट हरदा न्यूज़ : तीन दिवसीय जननायक गौण्ड इतिहास की नृत्य नाट्य प्रस्तुतियां समारोह हुआ सम्पन्न* जे फार्म सर्विस ऐप से किसान भाई कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं* हरदा जनसुनवाई में तीन बार शिकायत की फिर भी नहीं हटा अवैध अतिक्रमण, नपा सीएमओ अतिक्रमण हटाने के आदेश ... मप्र में हाईवे लूट का पर्दाफाश, नागा साधु बनकर वारदात करने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नए मास्टर प्लान के तहत जिंसी चौराहे की सड़क होगी चौड़ी, टूटेंगे 200 साल पुराने मकानें एवं दुकानें केरवा डैम के फुट ओवर ब्रिज का गिरा हिस्सा, अब सभी बांधों का होगा निरीक्षण : मंत्री तुलसी सिलावट मॉडल खुशबू हत्याकांड मामला, बुर्के वाली फोटो में आधार कार्ड आया सामने

छात्रा ने फांसी लगाई,डियर पापा आइ एम सारी,आपकी बेटी बहुत स्ट्रांग थी,पर यहां हार गई

मकड़ाई एक्सप्रेस इंदौर|बीएससी छात्रा ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। छात्रा ने तीन लाइन का सुसाइड नोट लिखा है, जिसमें उसने पिता से माफी मांगी है। लिखा कि ”आपकी बेटी बहुत स्ट्रांग थी। पर यहां हार गई”। पुलिस को शक है आत्महत्या पढ़ाई के दबाव में की है।  जूनी इंदौर एसीपी दीशेष अग्रवाल के मुताबिक मूलत: मनावर (धार) निवासी 21 वर्षीय हर्षिता विनोद शिंदे संतनगर में किराये से रहती थी। वह निजी कालेज से बीएससी (माइक्रो बायोलाजी) की पढ़ाई कर रही थी। फोन बंद आने पर स्वजन ने इंदौर में रहने वाले रिश्तेदार को देखने भेजा था। हर्षिता ने बाहर का दरवाजा बंद कर रखा था। काफी कोशिश के बाद भी दरवाजा न खुला तो ताला तोड़ा। हर्षिता फांसी लगा कर जान दे चुकी थी।एसीपी के मुताबिक रूम से एक सुसाइड नोट मिला है।

- Install Android App -

उसमें लिखा कि डियर पापा आइ एम सारी, आइ नो आपकी बेटी बहुत स्ट्रांग है, पर यहां आपकी बेटी हार गई पापा। स्वजन ने पुलिस को बताया, हर्षिता का एक पेपर बिगड़ गया था। इस कारण वह अवसाद में थी। उसने पहले भी आत्महत्या की कोशिश की है।