ब्रेकिंग
कुए के गहरीकरण के दौरान मिट्टी धसकी 3 मजदूर दबे*,तीनो की हुई मौत! 5 पोकलेन 50 सदस्यो का राहतदल बचाव ... सिराली। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सिराली द्वारा खो - खो प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न हुआ सिराली। खनिज के अवैध परिवहन में शामिल ट्रेक्टर व डम्पर जप्त Harda big news: डॉक्टर काटकर की बाबासाहेब आंबेडकर के ऊपर अभद्र टिप्पणी प्रोफेसर से गाली गलौज मामले म... हरदा :-नगर परिषद खिरकिया सी.एम.ओ. द्वारा प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर शासकीय कार्यक्रम को बनाया गया पार्ट... आज भी रामलीलाओं का मंचन हमारी संस्कृति से जोड़े हुए है। फुलड़ी ग्राम में सात दिवसीय रामलीला का भंडारे ... Harda: रामानुज का सुयश ! शतरंज में बाजी मार के  प्रथम स्थान लेकर गोल्ड मेडल हासिल किया ! नकाबपोश बदमाशो ने महिला प्रोफेसर के मकान में की तोड़फोड़ पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार!  मामला प... MP BIG NEWS: मंदसौर में संतरे के बगीचे मे मिली ड्रग्स की फैक्ट्री!  नशे के काले कारोबार के शिकार हो ... शादी की बात पर कहासुनी पर युवक ने होटल मे प्रेमिका को मारी गोली! भीड़ ने युवक को पकड़ किया पुलिस के हव...

छात्रा से इश्क लड़ा रहे थे गुरुजी, ग्रामीणों ने पकड़कर करा दी शादी, इंटरनेट पर जोड़ा हुआ वायरल

पुलिस का कहना है कि वो अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही

बिहार : इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो और कुछ फोटोज तेजी के साथ वायरल हो रहे हैं। इनमें एक युवक-युवती की मांग पर सिंदूर भर रहा है और ग्रामीण उसे ऐसा करने के लिए जोर देते सुनाई दे रहे हैं। वीडियो बिहार के जमुई जिले का बताया जा रहा है। वीडियो साझा करते हुए कहा जा रहा है कि ये ट्यूशन टीचर है, जिससे शादी हो रही है वो इन्हीं की छात्रा है। ट्यूशन पढ़ाने के दौरान ही दोनों में प्रेम हो गया था।

जानकारी मुताबिक, दोनों के बीच चल रहे प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को जानकारी हो गई थी। मामला मलयपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। जबरन शादी उस समय कराई गई, जब शिक्षक अपनी छात्रा से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान स्वजनों ने उसे बंधक बना लिया। मामले में स्वजनों ने ग्रामीणों की सलाह ली और देर रात दोनों की शादी करा दी गई। इस पूरे विवाह का मौके पर मौजूद लोगों ने फोन से वीडियो भी बना लिया। अब यही वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

- Install Android App -

वीडियो में शिक्षक छात्रा की मांग में सिंदूर डालते हुए दिखाई दे रहा है। शिक्षक के बारे में बताया जा रहा है कि वो मुंगेर जिले के रोपा मोड़ का रहने वाला है। जमुई के बरहट इलाके के एक गांव में रहता है और यही कोचिंग ट्यूशन पढ़ाता है।

मामले के बारे में कहा जा रहा है कि दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में स्वजनों को पता चला तो शिक्षक को मिलने के लिए बुलाया गया लेकिन वो नहीं गया। इसके बाद छात्रा की कोचिंग छुड़वा दी गई। काफी दिन तक कोचिंग नहीं पहुंची छात्रा से मिलने ही शिक्षक उसके घर पहुंचा था। तभी उसकी शादी करवा दी गई। पूरे मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है लेकिन किसी पक्ष की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है। पुलिस का कहना है कि वो अपने स्तर से मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

(नोट- मकड़ाई समाचार वायरल वीडियो या फोटो की पुष्टि नहीं करता है। इंटरनेट पर वायरल सूचनाओं का आधार पर खबर लिखी गई है।)