मकड़ाई समाचार हरदा। गुरुवार दोपहर को ग्राम छोटी छीपानेर के ग्रामीण कलेक्टर कार्यालय पहुचे। ग्रामीणो ने कहा कि अवैध सीमा में रेत खनन हो रहा है एवं पोखलेन मशीन द्वारा रात्रि में खनन जारी हैं। इससे समस्त ग्रामवासियों की मजदूरी छीन रही है एवं रोजी रोटी की समस्या उत्पन हो रही हैं।
ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से मांग की है कि खदान का सीमाकन समस्त ग्रामवासियों के सामने हो एवं 2021-2022 का खनन की सीमा का मुआयना हो एवं तार फैसिंग हो। ग्रामीणो ने ओवर लोड डंफरो को रोकने की मांग की ग्रामीणो का आरोप है कि गॉव में स्कूल के बच्चो सहित ग्रामवासियों को दुर्घटना का खतरा बना हुआ रहता है। गॉव के सरपँच सहित अन्य ग्रामीणो ने 8 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा।