संदीप मौर्य इंदौर। ग्राम रंगवासा स्थित राज लक्ष्मी पैलेस कॉलोनी में एक भूखंड पर भवन निर्माण हेतु उपयंत्री गीता विजयवर्गीय ने आवेदक से 5000 रुपये रिश्वत की मांग की थी। आवेदक अशोक शर्मा द्वारा लोकायुक्त में शिकायत को गई, तब लोकायुक्त अधिकारियों द्वारा आवेदक से उपयंत्री को फ़ोन लगवाया गया एवं 4500 रुपये में सौदा तय किया गया, जिसकी रिकॉर्डिंग की गई। आज मंगलवार को उपयंत्री गीता विजयवर्गीय को उनके स्कीम नंबर 54 स्थित निवास से लोकायुक्त द्वारा 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।
ब्रेकिंग