सुनील पटल्या गुर्जर बेड़िया। शासन के निर्देश अनुसार ग्राम पंचायत बेड़िया मे मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान अंतर्गत प्रथम शिविर का आयोजन रखा गया था। जिसमे शासन की मुलभुत योजनाओं से संबंधित 88 आवेदन प्राप्त हुये। शिविर के माध्यम से उज्जवला योजना, खाद्यय आपूर्ति, शौचालय निर्माण पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, सामाजिक न्याय विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, आयुष्मान लोक स्वास्थ विभाग आवेदन प्राप्त हुये। शिविर में तहसीलदार शिवराव कनासे, सरपंच चंद्रपाल सिंह सोहनेर, शिविर प्रभारी बीआरसी महेश कनासे, दल प्रभारी फूलसिंह जमरे, सहायक प्रभारी नरेन्द्र सोनी पटवारी, सचिव रामचंद्र बिर्ला असलम खान,आंगनवाड़ी सुपरवाइजर लता मंडलोई, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्ता रेहाना बानो, पूजा वर्मा, सुशीला यादव, खाद्यय आपूर्ति प्रीति राठौड़, सोसायटी किशोर खंडिया आदि उपस्थित थे।
ब्रेकिंग