हरदा / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री रोहित सिसोनिया ने जिला पंचायत के सभा कक्ष में सोमवार शाम को जल जीवन मिशन के तहत संचालित पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री पवनसुत गुप्ता व सहायक यंत्री, सभी उपयंत्री एवं ठेकेदार उपस्थित हुए।
बैठक में सीईओ श्री सिसोनिया ने निर्देशित किया कि पेयजल योजनाओं के प्रगतिरत कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करें ताकि हरदा जिला शत प्रतिशत नल कनेक्शन प्रदान कर ‘‘हर घर जल’’ जिला घोषित किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा श्री सिसोनिया ने शेष बचे कार्यों के लिये समय सीमा का निर्धारण भी किया।