ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 20 अप्रैल 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे बदलते मौसम में खान-पान का रखें विशेष ध्यान, लू से बचें, स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को सलाह दी ! हरदा: प्राचीन कुओं और बावड़ियों के सौंदर्यीकरण एवं जीर्णोद्धार के कार्य कराए जाएं  ; कलेक्टर श्री जै... शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में बिजली अघोषित कटौती एवं कम वोल्टेज की समस्या से आम नागरिक परेशान – ओम पट... PM Kisan 20th Installment: खाते में आएंगे ₹2000? जल्दी करें ये बेहद जरूरी काम वरना अटक जाएगा पैसा! संत शिरोमणि सेन जी महाराज की जयंती 25 अप्रेल धूमधाम से मनाएंगे सेन समाज के लोग, निकालेंगे भव्य शोभाय... मंदसौर में फूड पाइजनिंग: शादी मे रसमलाई खाने से 125 लोगो की तबियत बिगड़ी उपचार जारी दिल्ली मे एक 4 मंजिला इमारत ढहने से 4 लोगो की मौत!  सास दामाद की लव स्टोरी ने रिश्तों को किया शर्मसार, बेटी ने मां को सुनाई खरी खोटी, मीडिया पर भड़की सा... MP BIG NEWS: पत्नी ने प्रेमी के दोस्तो से कराई पति की हत्या: युवक पर बीयर बाटल और गुप्ती से किए 35 व...

जांच के डर से जान हथेली पर रखकर वाहन सहित नाव से उतरते हैं यात्री

मकड़ाई समाचार हंडिया। विगत कुछ दिनों से शिकायत मिल रही थी कि जिला मुख्यालय से दूरस्थ आदिवासी वन ग्राम जोगाकलां में कुछ यात्री अपने दो पहिया व दो पहिया वाहन सहित नाव से हरदा जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं और हरदा जिले से देवास जिले की सीमा में प्रवेश करते हैं। इसी को मद्देनजर रखते हुए एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ते कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करने की मुहिम में हंडिया तहसीलदार डॉ.अर्चना व हंडिया थाना प्रभारी सीएस सरियाम ने अपनी अपनी टीम के साथ जोगाकलां का भ्रमण किया। हंडिया राजस्व निरीक्षक संतोष पथोरिया ने बताया कि रविवार दोपहर बाद टीम ने जोगाकलां जाकर औचक निरीक्षण किया लेकिन मौके पर नाव से उतरते हुए कोई यात्री नहीं मिले। फिर तहसीलदार डॉ.शर्मा ने नाव से पार उतारने वाले नाविकों व ग्रामीणों से चर्चा कर उनकों सख्त चेतावनी दी कि वो उस पार से आने वाले व्यक्तियों को बिल्कुल अपनी नाव से हरदा जिले में प्रवेश न देवें।इस वक्त कोरोना का संक्रमण चरम पर है ऐसे में इंदौर से आने वाले कई यात्रियों को सर्दी जुखाम,बुखार इत्यादि रहता जो जगह जगह बनाये गए चैकपोस्ट पर कोरोना की जांच के डर की वजह से नेशनल हाईवे से ना आकर ये सार्टकट रास्ते से आते-जाते हैं।इससे आप व आपके गांव वाले भी संक्रमित हो सकते हैं और नाव से दो पहिया चार पहिया वाहनों सहित यात्रियों को पार उतारने में कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती हैं इस पर सभी ने तहसीलदार की बात मान ली और नाव मालिक व ग्रामीणों ने निर्णय लिया कि हमारे गांव में अभी तक कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति नहीं है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से अब हम जोगाकलां गांव को नर्मदा नदी के घाट पर बैरिकेड लगाकर बन्द कर देंगे।कुछ ग्रामीणों ने दबी आवाज में तहसीलदार व थाना प्रभारी को बताया कि कुछ शराब जैसे अवैध धंधा करने वाले लोग भी इस रास्ते से आना जाना करते हैं।रविवार को टीम ने हंडिया से जोगाकलां रोड पर पड़ने वाले एक दर्जन ग्राम जिसमें मालपौन,गोला,माँगरूल, ढेकी,सगोदा,सिगौन,नयापुरा,उँचान,भीमपुरा,चीराखान,साल्याखेड़ी व जोगाकलां का दौरा कर ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व सर्दी,जुखाम,खांसी, बुखार आने पर तुरन्त उपचार व जांच कराने हेतु समझाइस दी गई एवं ग्रामीण स्तर के कर्मचारियों जिसमें ग्राम पंचायत सचिव,रोजगार सहायक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,सहायिका,आशा कार्यकर्ता व कोटवारों को सर्दी खांसी,बुखार वाले लोगों का डोर टू डोर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया।