मकड़ाई समाचार हरदा। मंगलवार को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप राठौर ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के.के. वर्मा के साथ जेल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने जेल पर साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं देखी। निरीक्षण के पश्चात विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। इस दौरान बंदियों को 24 सितम्बर को विधिक एवं राजीनामा प्रकरणों के निराकण के लिये लोक अदालत आयोजित करने के संबंध में जानकारी दी गई। इस दौरान उन्होने बंदियों से चर्चा कर प्रकरण से संबंधित समस्याओं की जानकारी ली तथा मौके पर ही निदान किया।
ब्रेकिंग