मकड़ाई समाचार हरदा / सचिव, मध्यप्रदेश शासन, गृह विभाग, मंत्रालय भोपाल के पत्र 30 अप्रैल 2020 से कोरोना वायरस संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव हेतु कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी की अध्यक्षता में स्थानीय जनप्रतिनिधि शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह का गठन किया गया था।
कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री संजय गुप्ता ने आदेश जारी कर आदेश में जनप्रतिनिधि शासकीय एवं अशासकीय सदस्यों के अतिरिक्त सदस्यों को जिला स्तरीय संकट प्रबंधन समूह में शामिल किया है।
समूह में विधायक वि.स.क्षेत्र 135 हरदा श्री कमल पटेल, विधायक विस क्षेत्र 134 टिमरनी श्री संजय शाह, अध्यक्ष नगर पालिका हरदा श्री सुरेन्द्र जैन, सासंद प्रतिनिधि हरदा श्री अमर सिंह मीणा, पुलिस अधीक्षक हरदा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत हरदा, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग (पीआईयू) हरदा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हरदा, डिस्ट्रिक कमाण्डेन्ट होमगार्ड हरदा, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदा, समाज सेवक हरदा श्री आनंद मजूमदार, समाज सेवी एंव उद्योगपति हरदा श्री नटवर पटेल, व्यापारी संघ हरदा श्री सरगम पटैल, रेडकास सोसायटी सदस्य हरदा श्री गोविन्द व्यास, श्री सचिन व्यास, सांची, समाजसेवी एंव फूड केटरिंग हरदा श्री चंद्रशेखर अग्रवाल, अध्यक्ष विश्व हिन्दु परिषद हरदा श्री गिरजा शंकर राजपूत, इंडस्ट्रील एसोसिएशन हरदा श्री अशोक जैन, सचिव पेरामेडिकल एसोसिएशन हरदा डॉ. विशाल सिंह बघेल, अध्यक्ष मेडिकल एसोसिएशन हरदा श्री कृष्णदास चाचरे, अध्यक्ष पेरामेडिकल हरदा डॉ. राजेन्द्र शर्मा, सचिव आई.एम.ए. हरदा डॉ. अभिषेक गुर्जर, अध्यक्ष रेडकास सोसायटी हरदा डॉ. ओम मांजु कार्यकारी,
पी.ओ. एन.एस.एस. हरदा श्री जगदीश गौर, जिला मंत्री भारतीय मजदूर संघ हरदा श्री जितेन्द्र सोनी, फादर ईसाई धर्मगरू हरदा श्री लियो बाबू, मुस्लिम धर्मगुरू हरदा श्री मुफ्ती रिजवान एवं सिक्ख धर्मगुरू हरदा श्री ज्ञानी जसप्रीत सिंह को शामिल किया गया है।
.कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देशित किया है कि गठित दल कोरोनावायरस संक्रमण से उत्पन्न आपात स्थिति के नियंत्रण हेतु राज्य शासन द्वारा प्राप्त निर्देशों के तहत आवश्यक कार्यवाही करेंगे।