मकड़ाई समाचार हरदा। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा मातृ मृत्यु दर एवं शिशुु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से मंगलवार को ग्राम बोण्डगांव में जीवनम् स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने बताया कि जीवनम् स्वास्थ्य शिविर मे कुल 130 व्यक्तियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमे 42 पुरूष, 60 महिला एवं 28 बच्चे शामिल है। स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चिकित्सकों द्वारा कुल 10 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा एनसीडी कार्यक्रम के तहत 32 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जाँच की गई। नियमित टीकाकरण कार्यक्रम के तहत 1 बच्चे व 1 गर्भवती महिला का टीकाकरण किया गया। शिविर के दौरान 9 हितग्राहियों के हेल्थ आईडी कार्ड बनाये गये।
ब्रेकिंग