ब्रेकिंग
मकड़ाई खुदिया: गाँव से राष्ट्रीय सम्मान तक: प्रेम सिंह चौहान की प्रेरक कहानी हरदा नपा नेता प्रतिपक्ष अमर रोचलानी का सवाल – "87 साल से करोड़ों रुपये बकाया, आखिर नगर पालिका हरदा क... हरदा: ढाई लाख रुपए से भरा बैग लेकर भागने वाले आरोपियों की सूचना देने पर SP ने रखा 10 हजार का इनाम! सिविल लाइन पुलिस ने नहीं लिखी आरक्षक की रिपोर्ट ! आरक्षक ने सीएम हेल्पलाइन पर की शिकायत, पुलिस आरक्ष... बिग न्यूज सिवनी मालवा: कार में भिड़ंत एक कार में लगी आग, युवक ज़िंदा जला Harda: शुक्ला कॉलोनी मे दिन दहाडे ढाई लाख रुपयों से भरा बैग ले उड़े चोर, आरोपी बदमाश सीसीटीवी कैमरे ... खिरकिया: सूचना के अधिकार में दी भ्रामक जानकारी: अब आयोग के समक्ष हाजिर होगे CEO जप खिरकिया और सचिव ... हरदा: 7.5 किलो ग्राम अवैध गांजा कीमती 1,05,000 रूपये सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार, मुख्य मास्टर... अच्छी पहल: श्रीमद भागवत कथावाचक संत श्री प्रहलाद दास महाराज से प्रेरित होकर हरदा की एक बेटी  मान्या... पर्यावरण के प्रति छात्रों मे जागरुकता हेतु नवाचार, पौधरोपण और संरक्षण के अंकसूची मे जुड़ेंगे अंक

जुलूस में मुस्लिम युवकों ने औरंगजेब की फोटो लेकर जश्न मनाया,चार के खिलाफ मामला दर्ज

मकड़ाई एक्सप्रेस 24  महाराष्ट्र| अहमदनगर जिले  में एक दरगाह के जुलूस के दौरान क्रूर मुगल बादशाह औरंगजेब के पोस्टर को लहराते हुए डांस करने के आरोप में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद राज्य के उप.मुख्यमंत्री और गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कार्रवाई की बात कही थी।

वीडियो वायरल होने के बाद रिएक्शन की झड़ी

जानकारी के मुताबिक अहमदनगर के मुकुंदनगर में एक जुलूस में मुस्लिम युवकों ने कथित तौर पर मुगल शासक औरंगजेब की फोटो लेकर जश्न मनाया था। इस वाकिये का वीडियो वायरल होने के बाद रिएक्शन की झड़ी लग गई। उप.मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी मामले को गंभीरता से लिया है।भिंगार कैंप के पुलिस अधिकारी ने कहा कि यह जुलूस रविवार सुबह नौ बजे फकीरवाड़ा इलाके में निकाला गया था। अधिकारी ने कहा जुलूस में चार लोगों ने औरंगजेब के पोस्टर लहराए। इन चार लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता  की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दी प्रतिक्रिया

- Install Android App -

 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहाए कोई औंरगजेब का पोस्टर लहराता है तो उसे माफ़ नहीं किया जाएगा। इस देश और राज्य में हमारे पूजनीय देवता छत्रपति शिवाजी महाराज और छत्रपति संभाजी महाराज हैं।

सरकार को कानून एवं व्यवस्था के लिए उचित कदम उठाने चाहिए

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की महाराष्ट्र इकाई के प्रमुख जयंत पाटिल ने कहा कि राज्य सरकार को कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए उचित कदम उठाने चाहिए। वहीँ, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के विधान परिषद सदस्य अंबादास दानवे ने आरोप लगाया कि सरकार ऐसी घटनाओं के सामने आने पर सख्त कार्रवाई के बड़े-बड़े दावे करती है लेकिन करती कुछ नहीं है।

मालूम हो कि औरंगजेब को हिंदू विरोधी बादशाह माना जाता है। औरंगजेब ने महाराष्ट्र में कई मंदिरों को तुड़वाया और महिलाओं पर अत्याचार किया था। यहां तक की छत्रपति शिवाजी महाराज के सबसे बड़े बेटे संभाजी महाराज को वर्ष 1689 में मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश पर पकड़ने के बाद यातनाएं देकर मार डाला गया था।