ब्रेकिंग
Harda MP: सड़क दुर्घटना में घायल दिनेश को उपचार हेतु ‘‘एयर एम्बुलेंस’’ से भोपाल भेजा, मुख्यमंत्री ने ... हरदा मप्र: विकासखण्ड स्तरीय रोजगार शिविरों में 99 युवा चयनित पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आदित्य धार्मिक ने राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हरदा: नपा परिषद हरदा में सफाई कर्मचारीयो और अन्य कर्मचारियों को समय ओर नहीं मिल रहा वेतन, बीते दो मा... प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग से बदलेगी नवयुवकों की दिशा। हरदा: अखबारों समाचार माध्यमों में प्रकाशित समस्याओं के संबंध में अधिकारी त्वरित कार्यवाही करें: कलेक... हरदा: समाधान ऑनलाइन कार्यक्रम 29 अप्रैल को होगा मध्यप्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा: कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% हुआ, एरियर का भुगतान पांच किस्तों मे... हंडिया: बैशाख मास की सत्तू अमावस्या पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया नर्मदा स्नान!  जलस्तर की कमी से श्... श्री परशुराम सेना मध्यप्रदेश हंडिया तहसील अध्यक्ष मयंक तिवारी बने! 

जेल में फायरिंग, अंशु दीक्षित ने मुकीम काला और मिराज की हत्या की, पुलिस ने किया एनकाउंटर

MAKDAI SAMACHAR UP Crime : उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जेल से बड़ी खबर है। यहां अंशु दीक्षित नामक कैदी ने दो अन्य कैदियों, मुकीम काला और मिराजुद्दीन (मेराज अली) की गोली मारकर हत्या कर दी। यही नहीं अंशु ने पांच अन्य कैदियों को बंदी भी बना लिया। सूचना मिलने पर आला अधिकारी पहुंचे और अंशु से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना। इसके बाद पुलिस के साथ हुई फायरिंग में अंशु भी माना गया। ये तीन पश्चिम यूपी के खूंखार अफराधी थे। अब तक की जानकारी के मुताबिक, जिला जेल चित्रकूट की उच्च सुरक्षा बैरक में निरुद्ध अंशु दीक्षित पुत्र जगदीश ने सुबह में लगभग 10:00 बजे सहारनपुर से प्रशासनिक आधार पर आए बंदी मुकीम काला तथा बनारस जिला जेल से प्रशासनिक आधार पर आए मेराज अली की गोली मारकर हत्या कर दी। अंशु को जिला जेल सुल्तानपुर से प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरित होकर चित्रकूट लाया गया था।

- Install Android App -

यही नहीं, अंशु ने पांच कैदियों को बंदी भी बना लिया और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा क्योंकि उसके पास असलहा था ऐसे में जिला प्रशासन को सूचना दी गई। चित्रकूट के डीएम और एसपी द्वारा पहुंचकर बंदी को नियंत्रित करने का बहुत प्रयास किया गया किंतु वह पांच अन्य बंदियों को भी मारने की धमकी देता रहा। उसकी आक्रामकता तथा जिद को देखते हुए पुलिस द्वारा कोई विकल्प ना देखते हुए की गई फायरिंग में अंशु दीक्षित भी मारा गया। इस प्रकार कुल 3 बंदी इस घटना में मारे गए हैं।

वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शुक्रवार को यहां कैदियों के बीच भिड़ंत हो गई। इस दौरान कई राउंड गोली चली। शनिवार सुबह तक रुक-रुक कर गोली चलने की आवाज बाहर तक आ रही थी। अभी जेल के गेट नहीं खुले हैं। आइजी चित्रकूटधाम परिक्षेत्र व मंडलायुक्त भी पहुंच गए हैं।