झाबुआ: ग्राम पंचायत ढोलियावड की सरपंच श्रीमती इंदिरा रकसिंह भबोर दिल्ली स्वतंत्रता दिवस समारोह कार्यक्रम में होगी सम्मानित!
दिनेश अखड़िया मकड़ाई समाचार झाबुआ✍️✍️* राणापुर :- भारत सरकार के नीति आयोग दिल्ली द्वारा आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम अंतर्गत योजनाओं से लाभान्वित हुए आकांक्षी विकासखंड से (पति -पत्नी) को महिला सरपंच राणापुर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत ढोलियावाड की सरपंच श्रीमती इंदिरा रक सिंह भाभोर 15 अगस्त 2024 को लाल किला नई दिल्ली में आयोजित 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में “विशेष अतिथि” के रूप में सरपंच श्रीमती इंदिरा भाबोर को अवसर प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु नीति आयोग दिल्ली द्वारा प्रोत्साहित करने पर अवसर प्रदान किया गया, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग व जिला पंचायत झाबुआ, जिले वासियों एवं ग्रामवासियो के लिए गौरवान्वित की बात है।