ब्रेकिंग
हरदा: 11 से 26 दिसंबर तक ‘मुख्यमंत्री जन कल्याण पर्व’ मनाया जाएगा मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने वीडियो का... आष्टा - कन्नौद मार्ग के सिया घाट पर हरदा जिले के दंपति के साथ लूटपाट! टवेरा वाहन हुआ पंचर । तभी आए अ... गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे! कृष्ण मंदिरों की साफ-सफाई, श्रृंगा... हरदा को मिली चलित अस्पताल की सुविधा, सेवा भारती से मिलेंगे मरीजों को उपकरण निशुल्क: सराहनीय कार्य: सर्व ब्राह्मण समाज संगठन द्वारा कनारदा में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में 123 मरीजों ने ... हरदा : भाजपा मंडल विस्तार के साथ भाजपा बढ़ाएगी मंडलों की संख्या अब हरदा जिले में 8 की जगह होंगे 12 म... हरदा वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष नियुक्त हुए - दीपक नेमा Ladki Bahin Yojana: इन महिलाओं को किया जाएगा योजना से बाहर, नए मुख्य मंत्री के किया ऐलान, देखे पूरी ... नए साल में किसानों को मिलेगा 5000 रुपए का तोहफा, जानिए पूरी जानकारी PM Kisan Yojana हर महीने मिलेंगे ₹3000: मुख्यमंत्री विश्वकर्मा पेंशन योजना में जल्दी करे आवेदन

टिमरनी के जीवनम् स्वास्थ्य शिविर में 266 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया

मकड़ाई समाचार हरदा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सुशासन संबंधी निर्देशों के पालन में हरदा जिले में प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट और कृषि मंत्री कमल पटेल के मार्गदर्शन में चौपालों का आयोजन कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण गांव गांव में किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार तथा मातृ मृत्यु दर एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के उद्देश्य से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टिमरनी में जीवनम स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जीवनम् स्वास्थ्य शिविर 266 हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। शिविर में 83 पुरूष 134 महिला एवं 49 बच्चे शामिल है। स्वास्थ्य शिविर में 38 गर्भवती महिलाओं की जाँच एवं 1 बच्चों का नियमित टीकाकरण किया गया। शिविर में मलेरिया कार्यक्रम के तहत 40 तथा आरबीएसके के तहत 35 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। इस दौरान 1 बच्चा कटे-फटे होंठ का पाया गया, जिसे उपचार हेतू बिसोनिया हॉस्पीटल भोपाल रेफर किया गया। शिविर में 3 आयुष्मान कार्ड एवं 18 हेल्थ आईडी  बनाई गई। महिला बाल विकास विभाग के द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना के तहत 1 हितग्राही का पंजीयन किया गया।
शिविर में 154 हितग्राहीयों की स्वास्थ्य जांच कर मरीजों को आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक दवाईयां दी गई। शिविर में प्रभारी खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केसरी प्रसाद, डॉ. उमेश खातरकर, डॉ. अंशिता गुर्जर विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सौरभ कौशल, सभी विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।