ब्रेकिंग
हंडिया : हंडिया में श्रावणी उपाकर्म का भव्य आयोजन 9 अगस्त को  मां नर्मदा मंदिर में यज्ञोपवीत धारियो... Aaj ka rashifal: आज दिनांक 8 अगस्त 2025 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है। आपके भाग्य के सितारे साल के अंत में भारत दौरे पर आ सकते हैं व्लादिमीर पुतिन 'पहले स्वयं सुधरेंगे फिर दूसरों को सुधारेंगे' नर्मदापुरम पुलिस का अनोखा अभियान जंगल में मवेशी चरा रहे युवक पर बाघ ने किया हमला हुई मौत कपिल शर्मा के कैफे पर फिर हुई फायरिंग भारत को भी अमेरिका पर लगाना चाहिए 50% टैरिफ: थरूर बड़ी खबर: दो दिनों के लिए रोकी गई केदारनाथ यात्रा Harda: गैस एजेंसी मामले में मुशर्रफ की अग्रिम जमानत निरस्त! मासूमों की मंडी चलाने वाली 'लुटेरी दुल्हनें' बेनकाब

टिमरनी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता कांबिंग गस्त अभियान चलाकर फरार 20 आरोपियों को पकड़ा

मकड़ाई समाचार टिमरनी। पुलिस अधीक्षक हरदा मनीष कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश्वरी महोबिया, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस टिमरनी एस एस सिसोदिया के मार्गदर्शन में कांबिंग गस्त के अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी टिमरनी निरीक्षक सुशील पटेल के नेतृत्व में पुलिस पुलिस मुख्यालय के आदेश अनुसार कांबिंग गस्त मैं स्थाई फरारी एवं गिरफ्तारी वारंट हेतु कमिंग गस्त का अभियान चलाया गया था। जिसमें स्थाई वारंटी सुखराम पिता गुलाब नायक उम्र 28 साल निवासी नाहर खेड़ा तहसील महू जिला इंदौर फरारी वारंटी सुरेंद्र अहिरवार पिता कैलाश अहिरवार उम्र 24 साल निवासी गोंडा गांव कला एवं गिरफ्तारी वारंटी 1. दौलत पिता मोहनलाल काकरिया उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 15 टिमरनी 2. सूरज पिता हुकुमचंद ओझा उम्र 31 साल निवासी टिमरनी 3. संतोष बिलोते पिता ओमप्रकाश 34 साल निवासी चार खेड़ा 4. विशाल धनगर पिता ठाकुर लाल उम्र 25 साल निवासी भादू गांव 5. पवन धनगर पिता ठाकुर लाल धनगर उम्र 30 साल निवासी भादू गांव 6. अजगर पिता बुद्धू सा उम्र 30 साल निवासी भगवान 7. सतीश पिता शामराव जा वर्कर 33 साल 8. रामकिशन पिता नंदा प्रसाद 30 साल 9. ललित बिलो दे पिता ओमप्रकाश 25 साल निवासी चार खेड़ा 10. भोलाराम पिता किशनलाल भाटी 55 साल निवासी सोडलपुर 11. रियास शाह पिता बुद्धू सा 22 साल निवासी 12. विजय पिता नंदकिशोर पासी 30 साल निवासी टिमरनी 13. लक्ष्मी नारायण पिता गंगा विशन लुनिया 73 साल भादू गांव को थाना टिमरनी की पुलिस टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया गया संपूर्ण कार्यवाही में कांबिंग गस्त के दौरान गठित टीमों का विशेष योगदान रहा।