मकड़ाई एक्सप्रेस इंदौर।लोहा मंडी में ट्रांसपोर्टर पर तीन लोगों ने पुरानी रंजीश के चलते चाकू मारकर हत्या कर दी। तीनों ने मंगलवार रात को ट्रांसपोर्टर पर हमला कर दिया था। इसके बाद परिवारवालों ने घायल को गंभीर अवस्था में एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ट्रांसपोर्ट संचालक सचिन शर्मा की हत्या के बाद परदेशीपुरा के रहवासियों में गहरी नाराजगी है और लोग सड़क पर उतर आए हैं। मंगलवार दोपहर को परदेशीपुरा में लोगों ने लालगली में प्रदर्शन किया। काफी संख्या में क्षेत्र के रहवासी जमा हो गए हैं। इस दौरान पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। रहवासी पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं।
सचिन शर्मा के भाई जितेंद्र शर्मा ने कहा कि सचिन को मारने वाले चारों लोग रोज नशा करते थे और घूरकर जाते थे। आदतन अपराधी हैं और लोगों से अक्सर विवाद करते हैं। चारों लोगों के खिलाफ प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए। जूनी इंदौर थाने पुलिस के मुताबिक लोहा मंडी में सचिन शर्मा का खाचरोद गोल्डन के नाम से ट्रांसपोर्ट है। मंगलवार देर रात लोहा मंडी में शाहरुख, मोहसिन और पंकज ने सचिन पर चाकू से हमला कर दिया था। पुलिस के अनुसार होली पर इन तीनों का सचिन से विवाद हो गया था।