मकड़ाई समाचार झाबुआ। रानापुर थाना क्षेत्र के ग्राम रजला में आज सुबह 8 बजे के करीब डफर एमपी 09 HH 2972 व टेंपो के बीच जोरदार टक्कर हो गई । जिसमें कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन तेज रफ्तार से डंफर चालक ने टेंपो को इतनी तेज़ टक्कर मारी के टेम्पो के परखचचे उड़ गए ।
अब सवाल यह उठता है कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत बनी हुई सड़क पर 8 टन से अधिक मात्रा में वजन का लोड लिए वाहनों का निकलना मना हे । लेकिन इसके बाद भी कई वाहन रोजाना लगभग हजारों की संख्या में इस मार्ग से होकर गुजरते है। जिसमें राजस्व का नुकसान तो होता ही है साथ ही टोल टैक्स बचाने के कारण वाहन चालक इन वाहनों को इन रास्तों पर ले आते हे। ,जिससे आए दिन ऐसी घटनाएं घटती रहती है ओर साथ ही सड़क का भी नुकसान होता है ओर सड़कों में समय से पहले गड्डे आ जाते हे। जिससे आम नागरिकों को आवागमन में परेशानी में आती है । आखिर प्रशासन द्वारा इस प्रकार के लोडिंग वाहनों को इन रास्तों पर आने से रोकने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जायेगे।
रानापुर झाबुआ से योगेश चौहान की खबर