सुनील पटल्या बैडिया। कोरोना महामारी से निजात पाने के लिए ग्रामीण अंचलों में यज्ञ हवन किये जा रहे हैं। सोमवार को समीप डूडगांव में आयोजनकर्ता शिव मन्दिर संगठन द्वारा महामृत्युंजय यज्ञ व 1100 महारुद्र अभिषेक महाजप किए गए। आचार्य विनोद बर्वे व पंडित श्यामजी मानसरज द्वारा कोरोनो महामारी को लेकर ग्राम में यज्ञ हवन कराए जा रहे हैं ताकि क्षेत्र में इस महामारी से छुटकारा मिल सके। इसके पूर्व गायत्री परिवार द्वारा भी कराया गया था। इस दौरान रामु सेठ सहित ग्रामवासी का सहयोग सहरानीय रहा।
ब्रेकिंग