सुनील पटल्या बेड़िया। पशु चिकित्सक विभाग के बेड़िया में पदस्थ डॉक्टर एएल खान व बलवाड़ा के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नरसिंह चौहान के सेवानिवृत्त होने पर चिकित्सक विभाग द्वारा सम्मान समारोह के साथ बडवाह ब्लाक में कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. आशीष कोरी ने कहा कि डॉक्टर एएल खान का शासकीय कार्यकाल बहुत सहरानीय रहा एवं उनके द्वारा विभाग को दिया गया समय हमेशा याद रहेगा। वही डॉक्टर पिंटू पिपले ने कहा कि डॉक्टर खान का शासकीय कार्य में चिकित्सक क्षेत्र में अच्छी पहचान बनाई गई। उनके द्वारा दिया विभाग को सहयोग हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वह एक हंसमुख मिलनसार व्यक्तित्व के धनी रहे।
कार्यक्रम में ब्लाक अधिकारी डॉ. सुरेश बघेल ने उनके जीवन को कविता व शायरी अंदाज में व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पशु चिकित्सक, गो सेवको द्वारा भी डॉ. खान के जीवन पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान बड़वाह ब्लॉक के डॉक्टर किशन चैप्टा, डॉक्टर सुभाष परमार, डॉ. राजेश प्रधान, डॉक्टर नरेंद्र भंवरे, डॉ. एमके भवरे, डॉ. आरसी वर्मा, डॉ. आरएस वर्मा, राजेंद्र दगोड़े, डॉ. प्रवीण भावरे, डॉक्टर करण डावर, सत्यम क्षत्रे, डॉक्टर डीएस मंडलोई, गोसेवक योगेश शाह आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वेटनरी विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र संते व डॉ. आर एस बिरले द्वारा किया गया।