मकड़ाई समाचार हंडिया। धार्मिक नगरी में प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी अग्रवाल मोहल्ला स्थित श्री राम मंदिर से माता यशोदा का विमान डोल ग्यारस पर नियत समय पर भजन कीर्तन एवं विद्युत साज-सज्जा के साथ भव्य रूप से पूरे नगर में भ्रमण कर प्राचीन सड़क घाट पर पंडित लक्ष्मण तिवारी द्वारा मां यशोदा का जलवा पूजन कराया एवं आरती कर सूरज दर्शन कर वापसी के दौरान हंडिया के घरों घर महिलाओं ने विमान में विराजमान मां यशोदा की चावल बादाम खारक मेवे से गोद भरी एवं पूजन आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। पंडित दीनदयाल चौबे ने बताया कि आज की एकादशी को कई नामों से जाना जाता है। जैसे कि जलझूलनी एकादशी व परिवर्तनीय एकादशी पदमा एकादशी जैसे कई नामों से जाना जाता है। पुराण के अनुसार आज भगवान विष्णु अपनी शयन सैया पर करवट बदलते हैं। आज के दिन माता यशोदा को झूला झूलाकर जल देकर बाल कृष्ण की पूजा करते हैं। इसी कारण इसे जलझूलनी एकादशी कहा जाता है।
ब्रेकिंग