ब्रेकिंग
Aaj ka rashifal: आज दिनांक 7 दिसंबर 2024 का राशिफल, जानिए आज क्या कहते है आपके भाग्य के सितारे। MP NEWS: फिल्मी स्टाइल में वाहनों में सवार होकर तलवार बंदूक लेकर आए 2 दर्जन से अधिक हमलावर, जमकर हु... मप्र से अस्थि विसर्जन करने गये एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत और 5 घायल! सीएम ने जताया... छतरपुर में छात्र ने प्रिंसिपल को मारी गोली!  पिता को बुलाकर खुद की शिकायत से छात्र था नाराज ! खबर का असर : खबर के बाद लगाए संकेतक चिन्ह लोग हो रहे थे। घायल  नईदिल्ली: महापरिनिर्वाण दिवस पर डॉ. बीआर आंबेडकर को दिग्गज नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित परम पूज्य गुरूदेव श्री सुदेश शांडिल्य जी महाराज ने पैदल नर्मदा परिक्रमा ग्राम गोयत हंडिया से शुरू की... उपभोक्ता आयोग हरदा का आदेश: कुहीग्वाडी व करताना के किसानों को फसल बीमा के मिलेंगे 2 लाख रूपये प्रदेशव्यापी विधानसभा घेराव में हरदा जिले से शामिल होंगे सैकड़ों कार्यकर्ता टिमरनी: आदिवासी समुदाय के लोगो को प्रशासन द्वारा जमीन से किया जा रहा बेदखल! प्रेस वार्ता आयोजित कर ज...

तेजाजी क्लब के तत्वाधान में रात्रि कालीन क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न

अनिल उपाध्याय
खातेगांव । खातेगांव के बिलोदा में वीर तेजाजी क्लब के तत्वाधान में रात्रीकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में क्रिकेट टीमों ने भाग लिया ।

- Install Android App -

वीर तेजाजी क्लब के अध्यक्ष अनिल दुकतावा व सरक्षक मोहन बिलोदा थे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक कैलाश कुंडल,जनपद अध्यक्ष कन्नौद डॉ ओम पटेल,पूर्व जिला योजना समिति सदस्य गौतम बंटू गुर्जर,नगर पंचायत उपाध्यक्ष कांटाफोड़ मनोज होलानी,पीसीसी सदस्य मनीष चौधरी,नगर काँग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव,जनपद पंचायत खातेगांव अध्यक्ष प्रतिनिधि मेराम धनवारे जिला पंचायत सदस्य राजवीर कुड़िया,ब्लॉक कांग्रेस खातेगांव अध्यक्ष राजेश विश्नोई,हरणगांव ब्लॉक अध्यक्ष नारायण पटेल,किसान कांग्रेस अध्यक्ष खातेगांव चिमना बांता मंडलम अध्यक्ष भगतराम पटेल व नेतागण थे। सर्वप्रथम खिलाड़ियों से लाइनअप कर सभी वरिष्टगण ने बधाई देते हुवे उज्ज्वल भविष्य का कामना की और कांग्रेस के वरिष्ठ नेतागण क्षेत्र के जनप्रतिधिगण मंचासीन मंच से अपने उद्बोधन में क्षेत्र से अधिक संख्या आये क्रिकेट प्रेमियो व दर्शक गण को एक अच्छी पहल से आयोजन को सफल बनाने में साथ व सहयोग की बधाई देते हुवे अपने अपने विचार रखे।आयोजन में पुरुस्कार प्रथम ग्राम कांजीपुरा,द्वितीय,ग्राम पिपलकोटा विजेता रही। उपस्थित अतिथि राकेश टाडा,सौरभ माल्या,संदीप इनानिया,अजय गुर्जर,विनोद चावड़ा,मनोज पटेल,महेश बीड़ा,पवन भिचर, पप्पू पटेल,भगवत पंवार,उमेश विश्नोई,रामनिवास बैरागी,परमानन्द विश्नोई दिनेश जाखड़,अनिल जानी,पीयूष जाजड़ा,मोतीलाल सुनील दुकतावा आनंद दुकतावा,निर्मल चवेल,भारत भुनानिया,कपिल सारण,नितेष वर्मा,आदि थे।